श्री कृष्ण सेतु पर अनियंत्रित होकर पलटी बाइक, 2 लोग गंभीर रूप से घायल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के मुंगेर से है। श्री कृष्ण सेतु पर सोमवार की देर शाम करीब 8 बजे खगड़िया की ओर से आ रहे बाइक सवार दो युवक तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर पुलिस पिकेट के पास स्थित बैरियर से टकराकर बुरी तरह घायल हो गए। इस दुर्घटना में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

घायल दोनों युवकों को पुलिस पिकेट पर तैनात पुलिस द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जिसमें से एक युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घायलों की पहचान बेगूसराय जिला अंतर्गत साहेबपुर कमाल निवासी 38 वर्षीय बबलू यादव पिता चंद्रदेव यादव और धरहरा के मेहरना निवासी 30 वर्षीय सुभाष यादव पिता भजन यादव के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल बबलू यादव को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हालांकि रात 9:00 बजे तक घायल के परिजन सदर अस्पताल नहीं पहुंचे थे जिस कारण रेफर किया युवक सदर अस्पताल में ही इलाजरत है।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article