श्री गौशाला परिसर के विशाल पंडाल में असीम उत्साह भक्ति और धर्म की धारा से श्रद्धालु हो रहे शराबोर।

Patna Desk

 

भागलपुर संसार एक कुएं की तरह है बाहर रहकर अपनी जरूरत की चीज निकलते रहिए संसार में भगवान ही सबका भला चाहते हैं आज इंसानों में इंसानियत समाप्त होती जा रही है गुस्सा आता नहीं गुस्सा लाया जाता है जहां झूठ की जरूरत नहीं वहां झूठ नहीं बोलना चाहिए ऐसे कई सुवचन से लोग शराबोर होते दिखे उक्त बातें प्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी ने गौशाला परिसर में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन प्रवचन के दौरान कहा उन्होंने कहा कि मोह माया रुपी विवाह भोगों का उपभोग है जीव हो अच्छा भोजन नाक को सुगंध अच्छा लगता है उन्होंने कहा कि तृप्ति चाहिए तो त्याग करना होगा आज 80% लोग दुखों का कारण स्वयं है हमें भक्ति में माहौल में रहना चाहिए और हर हमेशा लोगों के दुख में साथ देना चाहिए तभी हम मोक्ष पा सकते हैं 7 दिनों तक चलने वाला यह श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान का चौथा दिन सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण किया, आज कथा के दौरान कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया इस दौरान कथावाचिका जया किशोरी ने भगवान कृष्ण के जन्म पर एक से एक भजन सुनाएं और लोग जमकर झूमते रहे।

Share This Article