संजीव श्रीवास्तव ने पंकज रंजन को दी बधाई, जेडीयू किसान प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष बनाये गये हैं पंकज

Patna Desk

संजीव श्रीवास्तव ने दी बधाई: बिहार जेडीयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता, पीआर कंस्ट्रक्शन और NEWS PR के सीएमडी संजीव श्रीवास्तव ने पंकज रंजन को शुभकामना दी है। पंकज रंजन को बिहार प्रदेश जनता दल (यूनाईटेड) किसान प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है। किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नंदकिशोर कुशवाहा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ये सूचना दी है। नंदकिशोर कुशवाहा ने नव गठित प्रदेश पदाधिकारियों की सूची जारी की है । इनमें 12 प्रदेश उपाध्यक्ष और 33 प्रदेश महासचिव शामिल हैं।


अपनी दरियादिली से जीता था सबका दिल : पंकज रंजन एक समाजसेवी भी हैं। कोरोना काल में गरीबों के लिये ये मसीहा बनकर उभरे हैं। इन्होंने अपनी दरियादिली से सबका दिल जित लिया। वे अपनी जिंदगी भर की जमा पूंजी से गरीब लोगों को मुफ्त में सैनिटाइजर और मास्क बांटे हैं। कोरोना संक्रमण के दूसरे दौर में सरकारें भी पस्त हो चुकी थी। किसी को अस्पताल में बेड नहीं मिल रहा है तो किसी को दवाई और कुछ लोग भोजन को तरस रहे थे। ऐसे में पंकज रंजन एक देवदूत बनकर सामने आए। पंकज रंजन रोजाना लोगों को घर का बना मुफ्त में भोजन बांटा करते थे। इनके भोजन के सहारे ही कईयों की पेट चल रही थी।


प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने जताया भरोसा : बिहार प्रदेश जनता दल (यूनाईटेड) किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नंदकिशोर कुशवाहा ने पंकज रंजन पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा है कि पंकज रंजन अपने कार्य एवं दायित्व को निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे और प्रकोष्ठ को जमीनी स्तर तक पहुंचाने का काम करेंगे।

Share This Article