NEWSPR DESK- गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर हमारा था, है और हम लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा की कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर कहते हैं कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है, लेकिन भाजपा कार्यकर्ता इससे डरने वाले नहीं हैं। मोदी जी के नेतृत्व में कश्मीर से धारा 370 खत्म हुआ। कभी वहां आतंकी घटनाएं होती थीं, आज वहां शांति है।।
उन्होंने कहा कि सपा सरकार में गुंडे गरीबों की जमीनों पर कब्जा करते थे। आज हमारे नेता योगी जी मुख्यमंत्री हैं। वह गुड़ों को उल्टा लटका कर सीधा कर देते हैं।
गृहमंत्री गुरुवार को खलीलाबाद जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज भाजपा के विपक्ष में परिवारवादी लोग हैं। यह कुनबा अपने बेटे-बेटियों को मुख्यमंत्री बनाने में लगा है।