संतोष झा गैंग ने ली ओमप्रकाश हत्याकांड की जिम्मेदारी,मीडिया को जारी किया चिठ्ठी।

Patna Desk

 

पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी,जिले के फेनहारा में शनिवार हुए ओमप्रकाश सिंह हत्याकांड की जिम्मेवारी संतोष झा गैंग ने लिया है।शनिवार देर रात राज झा नामक एक व्यक्ति ने अपने को गैंग का प्रवक्ता बताते हुए मीडिया को एक प्रेस नोट जारी किया है।जिसमें ओमप्रकाश सिंह को मुकेश पाठक का राइट हैंड बताते हुए कहा है,कि ओमप्रकाश सिंह ठेकेदार नहीं, बल्कि अपराधी है। प्रेस नोट में बताया है,कि 28 अगस्त 2018 को सीतामढ़ी कोर्ट में हुए संतोष झा की हत्या में ओम प्रकाश भी शामिल था। कहा है,कि संतोष झा की हत्या करने वाले सभी शूटर ओमप्रकाश सिंह के ही घर पर रुके थे,और उसने ही सभी शूटरो को हथियार उपलब्ध कराया था।बताया है,कि यह हत्या संतोष झा की हत्या का बदला है।इस प्रेस नोट में कहा है,कि ओमप्रकाश मुकेश पाठक के हर जुर्म में शामिल था।अब अगला नंबर मुकेश पाठक का है।हालांकि news pr इस पत्र की पुष्टि नही करता।लेकिन इतना तो तय है,कि इस पत्र के सामने आने के बाद संतोष झा के गैंग व मुकेश पाठक गैंग के बीच गैंगवार की आशंका बढ़ गई है।लंबे समय से क्राइम कवर कर रहे एक वरिष्ठ पत्रकार की माने तो गैंगस्टर संतोष झा और मुकेश पाठक कभी एक साथ काम कर रहे थे,बाद में दोनो के रास्ते जुदा हो गये,और इनके बीच अदावत शुरू हो गयी है,इसी दौरान सीतामढी कोर्ट में संतोष झा की दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी।उसकी हत्या के बाद उसका गैंग बिखर सा गया,लेकिन हाल के दिनो में यह गैंग पुन:संगठित हुआ है। जिसकी कमान कालिया नामक व्यक्ति संभाल रहा है।वही मुकेश पाठक भागलपुर जेल में बंद है।फिलहाल सारे मामले की जांच में पुलिस जुटी है।एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर गठित एसआईटी जिसमे पकड़ीदयाल व अरेराज डीएसपी को संयुक्त रूप शामिल करते हुए जांच की जिम्मेदारी सौपी गयी है।

Share This Article