संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव,इलाके में सनसनी ।

Patna Desk

 

भागलपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के चांदन नदी के दोस्तनी पुल के पास एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई ,युवक के शव को देखने के लिए गांव के लोग जुट गई,वही ग्रामीणों के सूचना पर जगदीशपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को थाना लाया,वही थाने लाने के बाद युवक की पहचान की गई,बता दे की युवक जगदीशपुर प्रखंड के गोनू धाम तरडीहा निवासी हीरालाल यादव उर्फ बोगी यादव के 25 वर्षीय पुत्र रॉकी यादव के रूप में हुए है।परिजन के अनुसार रॉकी यादव घर से सुबह 7 बजे निकला था,बाद में पता चला कि रॉकी का मृत्यु हो गया है।वही रॉकी को दो भाई और दो बहन था,इस घटना से परिजन का रो रो कर बुरा हाल है

Share This Article