भागलपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के चांदन नदी के दोस्तनी पुल के पास एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई ,युवक के शव को देखने के लिए गांव के लोग जुट गई,वही ग्रामीणों के सूचना पर जगदीशपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को थाना लाया,वही थाने लाने के बाद युवक की पहचान की गई,बता दे की युवक जगदीशपुर प्रखंड के गोनू धाम तरडीहा निवासी हीरालाल यादव उर्फ बोगी यादव के 25 वर्षीय पुत्र रॉकी यादव के रूप में हुए है।परिजन के अनुसार रॉकी यादव घर से सुबह 7 बजे निकला था,बाद में पता चला कि रॉकी का मृत्यु हो गया है।वही रॉकी को दो भाई और दो बहन था,इस घटना से परिजन का रो रो कर बुरा हाल है