संदेहास्पद स्थिति में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का शव सड़क किनारे बरामद, परिजनों ने कहा-साजिश के तहत की गयी हत्या, घंटों किया सड़क जाम

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कैमूर के कुदरा थाना क्षेत्र के डंगरी गांव के पास सलथुआ गांव निवासी स्व. विश्वनाथ यादव के पुत्र सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चंद्रमा यादव का शव बुधवार को सड़क किनारे मिला। इस मामले में मृतके भाई शेषनाथ यादव ने कहा कि मेरे भाई चंद्रमा यादव की साजिश के तहत हत्या की गयी है और सड़क दुर्घटना का सकल देने के लिए शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया है।

घटना से आक्रोशित लोगों ने बुधवार की सुबह सात बजे से लेकर 11 बजे तक सड़क जाम किया। सड़क जाम की सूचना पर जब कुदरा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो ग्रामीणों ने पुलिस की बात मानने से इन्कार करते हुए वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़ गये। जिसके बाद मोहनिया एसडीपीओ फैज अहमद खान व एसडीओ सत्येंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और सड़क जाम किये ग्रामीणों को समझाया बुझाया। तब जाकर ग्रामीणों ने सड़क जाम को हटाया।

ग्रामीणों ने एसडीओ को मांगपत्र सौंपा जिसमें प्रशासन से मृतक के परिजन को नौकरी, मुआवजा, परिवार का सुरक्षा समेत अन्य मांग शामिल है। कांग्रेस नेता चंद्रमा यादव दो भाई हैं जिसमें एक भाई शेषनाथ यादव है। बताया जाता है कि चंद्रमा यादव के दो बेटे हैं। वहीं चंद्रमा यादव की पत्नी निर्मला देवी कुदरा से पूर्व जिला पार्षद सदस्य भी थी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा कि कैसे हुई मौत

एसपी राकेश कुमार ने बताया कि उपरोक्त मामले में चार बिंदुओं पर जांच किया जा रहा है। सभी बिंदुओं पर पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा कि चंद्रमा यादव की मौत कैसे हुई है। फिलहाल यह जांच का विषय है।

कैमूर/भाभूआ से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट

Share This Article