दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय भभुआ अंतर्गत जिला कैमुर के मुख्य शाखा भभुआ अंतर्गत भभुआ प्रखंड के ग्राम परसिया, कामता, जलालपुर, कोरी, आदि के केसीसी ऋण अंतर्गत हठी बकायेदारों के घर पर भभुआ थाना एव बैंक के वरीय प्रबंधक अतुल विकास, सहायक प्रबंधक नागेंद्र कुशवाहा व बैंक के नीलाम पत्र अधिकारी नरेंद्र कुमार द्वारा संयुक्त रूप से सघन वसूली अभियान चलाया गया। इस दौरान हठी बकायेदारों पर पुलिस बल व बैंक अधिकारियों द्वारा बकाया ऋण चुकाने हेतु दबिश बनाया गया। पुलिस की कार्रवाई से बकाएदारों के बीच हरकंप मच गया व इस क्रम में ऋणी सोनू दुबे पिता सुदामा दूबे, महेंद्र तिवारी पिता रमाकांत तिवारी, नथुनी तिवारी पिता रामजन्म तिवारी, अयोध्या तिवारी पिता राम जन्म तिवारी, मदन राम पिता दूधनाथ राम आदि के घर पर पुलिस बल के द्वारा सघन छापेमारी की गई।
बताते चले कि हाटा शाखा से 188 ऋणियों पर बैंक द्वारा जिला नीलाम पत्र कार्यालय के तत्वाधान में सर्टिफिकेट केस दायर किया गया है। जिसमे 15 हठी केसीसी ऋणियों पर वारंट जारी हो चुका है। इस क्रम में अन्य ऋणियों के घर पर पुलिस द्वारा छापामारी अभियान चलाया गया।
इधर, R M क्षेत्रीय अधिकारी रविन्द्र कुमार झा द्वारा बताया गया कि शाखा पुसौली में बैंक द्वारा प्रदत्त 9.05 करोड़ की ऋण राशि एनपीए हो चुकीं है। यदि ऋणियों के द्वारा ससमय समझौता नहीं कराया जाता हैं तो उनकी गिरफ्तारी व संपति की कुर्की जब्ती की जाएगी। बैंक से ऋण लेकर चुकता नहीं करने वाले कैमूर जिला के विभिन्न प्रखंडों के 500 से अधिक केसीसी ऋण बकायेदारों के खिलाफ दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक एवं जिला प्रशासन द्वारा कानूनी कारवाई के लिए तैयारी की जा चुकी है। अतः वे जल्द से जल्द अपने नजदीकी शाखा से संपर्क कर 09 दिसम्बर 2023 दिन शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौता कराते हुए बकाए ऋण से मुक्ति पाए व एक सम्मानित जीवन जिये।