‘सचिन तेंदुलकर’ के बेटे ‘महेन्द्र सिंह धोनी’ को चाहिये नौकरी, रायपुर में टीचर के लिये दिया आवेदन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। छत्तीसगढ़ में 14 हरजार 8 सौ 50 शिक्षकों की भर्ती अटकी हुई है। वहीं यहां से एक हैरान करनेवाला भी मामला सामने आया है। रायपुर में महेन्द्र सिंह धोनी के नाम से टीचर पद के लिये आवदेन किया गया है। आवेदक ने अपने पिता का नाम महेन्द्र सिंह धोनी बताया है। आश्चर्य की बात है कि अधिकारियों ने इंटरव्यू के लिये आवेदक को चयनित कर लिया ।

विभाग ने जो सूचि तैयार की है, उसमें पहले नम्बर पर महेन्द्र सिंह धोनी का नाम है। साक्षातकार के लिए जब उसे बुलाया गया तो महेन्द्र सिंह धोनी नहीं आया। विभाग का तर्क है कि कटऑफ मार्क्स के हिसाब से आवेदक को सूचिबद्ध किया गया है। आवेदक का आवेदन भले ही अजीब है, पर आवेदन को इनकार नहीं किया जा सका। आवेदक से संपर्क साधने का प्रयास किया जा रहा है। सूचि में दिए गए मोबाइल नम्बर लगतार बंद आ रहा है। आवेदक ने आवेदन में रायपुर का निवासी बताया है। अब आवेदक पर मामला दर्ज करने की तैयारी है।

Share This Article