सड़क किनारे खड़े गैस टैंकर से टकराई ऑटो, हादसे में चालक ने तोड़ा दम

Sanjeev Shrivastava

संतोष कुमार

सरायकेलाः खरसावां जिला में सड़क दुर्घटना में एक ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना जिले के गम्हरिया थाना अंतर्गत टाटा- कांड्रा मुख्य सड़क की है. बताया जा रहा है गम्हरिया थाना से सौ मीटर की दूरी पर यह सड़क हादसा हुआ है। ऑटो चालक की पहचान  गम्हरिया निवासी रंजीत रजक के रुप में की गई है।

 मामले में बताया गया कि रंजीत जमशेदपुर मंडी से सब्जी लेकर रामचंद्रपुर फुटबॉल मैदान में बने अस्थाई सब्जी मंडी की तरफ जा रहा था, इसी दौरान उसने गाड़ी से अपना संतुलन खो दिया और सड़क के किनारे खड़े गैस टैंकर में पीछे से उसने ठोकर मार दी। जिससे रंजीत बुरी तरह से घायल हो गया। वैसे स्थानीय लोगों के सहयोग से ऑटो चालक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चालक ने इससे पूर्व ही दम तोड़ दिया।

 उधर घटना की सूचना मिलते ही गम्हरिया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. उधर ऑटो चालक की मौत के बाद परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।

यहां पहले भी हुई हैं घटनाएं

वैसे टाटा कांड राम मुख्य मार्ग पर यह कोई पहली घटना नहीं है आपको बता दें कि इससे पूर्व भी सड़क के किनारे खड़ी गाड़ियों से कई घटनाएं घट चुकी है। जहां ट्रैफिक पुलिस मूकदर्शक बन केवल छोटे वाहन जांच अभियान करने में जुटी रहती है। वहीं सड़क के किनारे खड़ी बड़ी गाड़ियों को लेकर ना तो स्थानीय पुलिस ना ही ट्रैफिक पुलिस कोई अभियान चलाती है। इसको लेकर कई बार स्थानीय स्वयंसेवी संगठन विरोध भी जता चुके हैं। बावजूद इसके नतीजा सिफर ही रहा है. जहां आए दिन इस तरह की घटनाएं आम हो चली है।

Share This Article