सड़क के चार्ट से संदेहास्पद स्थिति में एक युवती के शव को पुलिस ने किया बरामद, मौके पर पहुंचे जिला परिषद सदस्य विकास सिंह।

Patna Desk

 

कैमूर जिले सोनहन थाना क्षेत्र के बलुवां रोड सड़क के चार्ट से संदेहास्पद स्थिति में एक युवती के शव को पुलिस ने बरामद किया है। शव की पहचान मोहनियां थाना क्षेत्र के पानापुर निवासी सुरेंद्र प्रजापति की 25 वर्षीय पुत्री रूबी कुमारी के रूप में कई गयी है। वही सूचना पर पहुंचे सोनहन थानाध्यक्ष राकेश रोशन के द्वारा डेड बॉडी को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां पोस्टमार्टम हाउस में पूर्व नगर सभापति जैनेंद्र कुमार भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल जानकारी लेने के लिए पहुंचे हुए थे।

इधर, मृतका के पिता सुरेंद्र प्रजापति ने बताया कि मेरी पुत्री शुक्रवार को गांव के मजार पर पूजा करने के लिए गई थी तभी से घर से गायब हो गई। उसके बाद काफी खोजबीन किया गया। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। जिसके बाद मोहनिया थाने पर आवेदन के माध्यम से सूचना देने के लिए करीब शाम सात बजे पहुंचे। तो वहां पर आवेदन ठीक नहीं है। आवेदन फिर से लेकर आइए ऐसे कहते-कहते रात 12 बज गया। जिसके बाद अंत में मोहनिया थाना अध्यक्ष द्वारा आवेदन नहीं लिया गया। शनिवार को सूचना मिली की सोनहन थाना क्षेत्र के बलुवां रोड सड़क के चार्ट में पुत्री का शव बरामद किया गया। जबकि मोहनिया थाना अध्यक्ष द्वारा 18 मार्च को प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है जो आवेदन में पिता द्वारा बताया गया है कि मुझे संदेह है कि मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली गांव निवासी बैजनाथ तिवारी के पुत्र उमेश तिवारी द्वारा मेरे लड़की से बात मोबाइल पर होता था। इससे पहले भी कई बार उसे सचेत किया गया था। लेकिन आशंका जताते हुए पिता ने कहा कि मेरी पुत्री का हत्या किया गया है और पुलिस इस मामले में कार्रवाई करें।

इधर, मौके पर पहुंचे जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल, भभुआ एसडीपीओ सुनील कुमार सिंह, मोहनिया एसडीपीओ फैज अहमद खान, भभुआ थानाध्यक्ष रामानंद मंडल, सोनहन थाना अध्यक्ष राकेश रोशन एवं पुलिस पदाधिकारी के द्वारा परिजनों को समझा-बुझाकर पोस्टमार्टम कराया गया है और प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया है इस मामले में जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article