राजगीर के जेडीयू विधायक रवि ज्योति ने कहा कि इस इलाके में जो रोड का निर्माण किया जा रहा है वह प्राक्कलन के हिसाब से नहीं हो रहा है। अभियंताओं और संवेदक की मिलीभगत से एक रैकेट चल रहा है। बिहार वन के 7 रोड ऐसे हैं जिसका निर्माण तो दो नंबर तरीके से किया गया। इस इलाके में जो भी सड़कें बन रही है उसमें घटिया सामग्रियों का प्रयोग किया जा रहा है
ऋषिकेश
नालंदा। विधानसभा चुनाव के बिगुल बजते ही पूरे जिले में सभी पार्टियों के विधायक के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में शिलान्यास व उद्घाटन ताबड़तोड़ किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज राजगीर विधानसभा क्षेत्र इलाके के मकदुआने गांव में सड़क उद्घाटन का कार्यक्रम था और इसके बाद सिंगथु और बिशुनपुर इलाके में सडक का निरीक्षण कार्यक्रम पूर्व से निर्धारित था लेकिन राष्ट्रीय शोक के कारण कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा।
इसी कड़ी में सिंगथु और विशुनपुर गांव में विधायक रवि ज्योति को पूर्व से सड़क निर्माण का निरीक्षण को लेकर काफी इंतजार करना पड़ा। राजगीर के जेडीयू विधायक रवि ज्योति ने कहा कि इस इलाके में जो रोड का निर्माण किया जा रहा है वह प्राक्कलन के हिसाब से नहीं हो रहा है। अभियंताओं और संवेदक की मिलीभगत से एक रैकेट चल रहा है। बिहार वन के 7 रोड ऐसे हैं जिसका निर्माण तो दो नंबर तरीके से किया गया है। जिससे हमारी सरकार को बदनाम किया जा रहा है क्योंकि सरकार संवेदक को प्राक्कलन और पैसा दे देती है लेकिन संवेदक और अभियंता मिलकर घोटाला कर देते हैं।
इस इलाके में जो भी सड़कें बन रही है उसमें घटिया सामग्रियों का प्रयोग किया जा रहा है। जब हम आज इस सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे थे तो ना तो संवेदक और ना ही इंजीनियर मौके पर पहुंचे। जिससे साफ जाहिर होता है कि इंजीनियर और अभियंताओं की मिलीभगत से इस इलाके में सड़क के निर्माण कार्य मे गड़बड़ी की जा रही है। इस इलाके का स्थानीय विधायक होने के नाते मैं अभियंता और संवेदक के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अवगत कराऊंगा और निश्चित रूप से उनके ऊपर कार्रवाई भी की जाएगी। क्योंकि जहां स्थानीय लोगों के द्वारा पब्लिक पिटीशन भी विभाग को दिया गया है।निश्चित तौर पर कार्रवाई के उपरांत दोषियों को ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा। इस तरह के भरस्ट लोगो को हमारी सरकार छोड़ने नहीं जा रही है क्योंकि इस तरह के संवेदकों से हमारी सरकार की बदनामी होती हैं।