सड़क निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत, मंत्री और प्रधान सचिव विशेष टीम के साथ जांच करने पहुंचे

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर बगहा से है। जहां सड़क निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत के बाद उड़नदस्ता की टीम ने पहुंचकर सड़क की जांच की। जल संसाधन विभाग के मंत्री और प्रधान सचिव के आदेश पर गठित विशेष टीम ने शिकायतों की धरातल पर आकर जांच की। वाल्मीकिनगर के विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने मंत्री और प्रधान सचिव से मिलकर सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत की थी।

दोन कैनाल रोड वाल्मीकिनगर से इनरवा तक की करीब 102 किलोमीटर की सड़क है। जिसका निर्माण मेसर्स नारायणी निर्माण के द्वारा कराया गया है। जिसके निर्माण में करीब 25 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।वर्ष 2020 में निर्माण समाप्त हुआ। जिसके रख रखाव के लिए पांच वर्ष की सीमा तय है। इस दौरान पूरे पांच साल तक इसके टूटे हिस्से का मेंटेनेंस करना होता है। लेकिन इस निर्माण कार्य से लेकर रख रखाव के कार्य में भारी अनियमितता बरती गई।

बगहा से नुरलैन अंसारी की रिपोर्ट

Share This Article