सड़क पर उतरी भाजपा, नीतीश कुमार पर निकाल रही भड़ास, नेताओं-कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के अधिकांश जिलों के जिला मुख्यालय में भाजपा द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मुज़फ्फरपुर के समाहरणालय स्थित धरनास्थल पर भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।

भाजपा के नेताओं ने मुख्यमंत्री पर विस्वासघात व जनादेश का अपमान किए जाने को लेकर सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। कार्यकर्ताओं व नेताओं ने जमकर नारे लगाए, पलटू राम, हाय हाय के नारे और अब सड़क पर उतर प्रदर्शन करने की भी बात कही गई।

मालूम हो कि जदयू की गठबंधन से अलग होने के बाद बीजेपी प्रदर्शन तेज़ हो गया। बीजेपी के नेताओं के द्वारा आज बिहार में विश्वासघात दिवस मनाया जा रहा है। बीजेपी नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि आने वाले समय में बीजेपी कार्यकर्ता इसको लेकर जवाब देगी और जनता के साथ किए गए क्षल का जवाब देने का काम करेगी।

मुजफ्फरपुर से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article