रोहतास शहर में हो रही सड़क दुर्घटना एवं जाम की समस्या को देखते हुए नगर थाने की पुलिस ने अब सड़कों पर बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों का चालान काटना शुरु कर दिया है। जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है। जिला व्यवहार न्यायालय के समीप बुधवार को सासाराम नगर थाने की पुलिस द्वारा दर्जनों दुपहिया व चार पहिया वाहनों का चालान काटा गया। जिसे देखकर आसपास खड़े अन्य वाहन चालक अपने-अपने वाहनों को लेकर इधर-उधर भागते भी दिखे। इस दौरान कोर्ट परिसर के समीप सड़क का नजारा काफी बदला बदला सा दिखा। लेकिन जैसे हीं नगर थाने की पुलिस उक्त स्थल से हटी वैसे ही स्थिति जस की तरह बन गई। बता दें कि सासाराम कोर्ट के बाहर प्रतिदिन आम लोगों सहित अधिवक्ताओं के वाहन सड़कों पर बेतरतीब ढंग से खड़े रहते हैं। जिससे अक्सर सड़क जाम की समस्या उत्पन्न होती है तथा आए दिन वाहन चोरी सहित छोटी-मोटी सड़क दुर्घटनाएं भी घटती रहती है। इसी क्रम में बीते सोमवार को भी कोर्ट के समक्ष सड़क पर एक अधिवक्ता की बस से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। जिसको लेकर अधिवक्ताओं ने स्थानीय प्रशासन से उक्त स्थल को खाली रखने का आग्रह किया था। जिसपर संज्ञान लेते हुए बीते दो दिनों से उक्त स्थल पर अभियान चलाया जा रहा है। इस संदर्भ में नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि सिविल कोर्ट के बाहर इधर उधर गाड़ी खड़ी करने वालों के गाड़ी का चालान काटा गया है। जिससे लगभग 13 हजार रुपए राजस्व की प्राप्ति हुई है। उन्होंने कहा कि शहर की सड़कों पर हो रही छिटपुट घटनाओं एवं सड़क जाम की समस्या को देखते हुए यह अभियान लगातार चलाया जाएगा। मौके पर एस आई बिट्टू कुमार, एस आई स्वेता सिन्हा, एस आई गिरीश नारायण सहित ट्रेफिक इंचार्ज व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।