सड़क पर पुलिस के बड़े बाबू बनकर लूट लिए पैसे, नकली पुलिस के कारनामे से प्रशासन-पुलिस भी हैरान, जानिए पूरा मामला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर समाहरणालय से सटे रोड पर आज दिनदहाड़े एक घटना घटित हुई है। जिसमें झारखंड के दुमका से अपने पति का इलाज कराने पहुंची अंजू बीबी के पति दिलबर हुसैन से पुलिस का बड़ा बाबू बनकर एक युवक ने पांच हजार रुपए ठग लिए। जिसके बाद वह फरार हो गया।

महिला अपने पति को डॉक्टर से दिखा कर समाहरणालय के पास ऑटो से उतरी और मनाली चौक की ओर जा रही थी। इसी क्रम में ठग युवक के द्वारा दोनों को रोका गया और खुद को बड़ा बाबू बता कर किसी को झूठा फोन कर कहा जा रहा था कि दो लोगों को पकड़े हैं। इन दोनों को जेल भेजना है। वहीं पत्नी को तब तक पानी लाने के लिए भेज दिया और दिलबर हुसैन के पॉकेट में रखा पैसा निकाल कर वह फरार हो गया।

मीडिया कर्मियों को जब इसकी सूचना मिली तब ठग बबुआ पाठक का तस्वीर जब उसे दिखाया गया तब पीड़िता ने उसे पहचान लिया। जिसके बाद जोग्सर पुलिस पीड़िता और उनके पति को थाने ले गई और मामला दर्ज कर ठग की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इस घटना से पहले भी बबुआ पाठक नाम का अपराधी फर्जी प्रेस कार्ड बनाकर पुलिस के गिरफ्त में आ चुका है और इस तरह के कई ठगी के कारनामे उसके द्वारा किए गए। वही अब देखने वाली बात है कि पुलिस के नाम पर ठगी करने वाले ठग को पुलिस कब तक गिरफ्तार कर पाती है।

रिपोर्ट:-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article