सड़क पार कर रहे एक अधिवक्ता की दर्दनाक मौत, वाहन जब्त।

Patna Desk

 

रोहतास,सासाराम नगर थाना क्षेत्र के व्यवहार न्यायालय सासाराम के समीप सोमवार को सड़क पार कर रहे एक अधिवक्ता की बस से कुचलकर मौत हो गई है। मृतक अधिवक्ता नगर थाना क्षेत्र के आलमगंज निवासी गोपाल प्रसाद सिन्हा के 50 वर्षीय पुत्र मदन प्रसाद सिन्हा बताए जाते हैं। जो अनुमंडल कार्यालय परिसर से निकल कर व्यवहार न्यायालय में जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे। तभी एक निजी विद्यालय की बस ने उन्हें कुचल दिया। जिससे घटनास्थल पर हीं अधिवक्ता की दर्दनाक मौत हो गई। इस दौरान घटनास्थल पर काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल रहा तथा अधिवक्ता समेत आम लोगों की भारी भीड़ भी इकट्ठा हो गई। जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें भी लग गई और आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। हालांकि घटना की सूचना मिलते हीं मौके पर सदर एसडीओ आशुतोष रंजन, सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार सहित नगर थाना की पुलिस पहुंच गई तथा आनन-फानन में शव को सड़क से हटाते हुए यातायात को सुचारू रूप से बहाल किया गया। वहीं पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दे दी है तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इधर अधिवक्ता की मौत को लेकर वकीलों में काफी आक्रोश देखा गया तथा अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल सदर एसडीओ से भी जाकर मिला। जहां प्रतिनिधि मंडल ने मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिलाने सहित न्यायालय परिसर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई मांगे रखी।

Share This Article