कैमूर जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा भभुआ शहर के सुवरन नदी के पास दो पहिया और चार पहिया वाहन की जांच की गई। जिसमें मुख्य रूप से सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों के खिलाफ फाइन किया गया। इसके अलावे बाइक चालकों की जांच की गयी। सीट बेल्ट नहीं लगाने पर 10 वाहन चालकों से फाइन किया गया। साथ ही यातायात नियमों का पालन करने का अपील किया गया। करीब दो घंटे तक चले अभियान में जो भी चालक बिना सीट बेल्ट पहने चार पहिया वाहन चलाते पाए गए।
उनके पहले जुर्माना वसूला गया और उसके बाद अपील करते हुए उन्हें छोड़ा गया. जिला परिवहन पदाधिकारी चन्दन चौहान ने बताया कि अपने आसपास के सभी लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी देकर जागरूक जरूर करें। ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। परिवहन अधिकारी ने बताया कि लगातार पूरे सप्ताह अलग अलग स्थानों में यातायात जागरूकता के कार्यक्रम किये गये। सभी वाहन चालकों को दोपहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग करने ,नशा न करके वाहन चलाने,ओवर स्पीड और ओवरलोडिंग से बचने, चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट लगाने के प्रति जागरूक किया गया।
मौजूद रहे एमबीआई दिव्य प्रकाश ने कहा कि हेलमेट व सीट बेल्ट पहनकर वाहन चलाने से जीवन सुरक्षित रहता है। इस क्रम में वाहन चालकों से सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन की अपील की। वहीं बाइक चालकों को हमेशा हेलमेट पहनकर ड्राइविंग करने की नसीहत दी गयी।