NEWSPR डेस्क। मुंगेर में असरगंज थाना क्षेत्र के ढोल पहाड़ी ग्रामीण पथ में लगमा पुल के पास एक ऑटो पलटने से एक महिला की मौत हो गई। तीन गंभीर रूप से जख्मी हो गए। टेंम्पो चोर गांव से असरगंज सवारी लेकर आ रही थी कि लगमा पुल के समीप अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। पलटने के बाद स्थानीय लोगों द्वारा सभी जख्मी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां एक महिला को मृत घोषित कर दिया गया ।
जानकारी के अनुसार चोर गांव निवासी रविंद्र यादव की बहन बीना देवी अपने तीन बहन के साथ बूढ़ी मां को देखने गोगरी जमालपुर से चोर गांव आई थी और वापस लौटकर गोगरी जमालपुर जा रही थी इसी क्रम में टेंपो पलट गया जिसमें जख्मी अवस्था में बीणा देवी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दी।
वहीं गंभीर रूप से जख्मी साबो देवी 30 वर्ष प्रवेश यादव ग्राम गोगरी स्मिता कुमारी 15 वर्ष एवं अनिता देवी 42 वर्ष शंभू यादव बैकतपुर सुल्तानगंज का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज में कराया गया। सभी जख्मी को बेहतर उपचार के लिए मायागंज रेफर किया। वहीं महिला की मौत के बाद उसके परिजनों में मातम छा गया। सभी का रो-रो के बुरा हाल है।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट