औरंगाबाद में सड़क हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गयी। दरअसल यह घटना ओबरा थाना क्षेत्र के चपरी मोड़ के समीप गुरुवार को घटित हुई है। जहां बेहतर इलाज हेतु बाहर ले जाते समय बीच रास्ते में ही उनकी दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के ओबरा शहर स्थित स्थित पुरानी पोस्ट ऑफिस स्थित सोनार मुहल्ला निवासी सजल सिंह के 59 वर्षीय पुत्र गणेश प्रसाद के रूप में कि गयी है। वहीं इस घटना के बाद परिजन सदर अस्पताल में चीत्कार मार रो रहे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गणेश प्रसाद गांव गांव घूमकर बर्तन बेचने का व्यवसाय करते थे। गुरुवार को भी वह अपने घर से बाइक पर बर्तन लेकर थाना क्षेत्र के ही गांव तरफ बर्तन बेचने निकले थे। लेकिन चपरी मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार बाइक सवार में जोरदार टक्कर मार दी। जिसके कारण वे सड़क हादसे का शिकार हो गए और घटनास्थल पर ही अचेत हो गए।
इस घटना के बाद आसपास के ग्रामीण दौड़े और उन्हें उठाकर आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा लेकर पहुंचे और इस घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन अस्पताल पहुंचे जहां से चिकित्सकों में गंभीर हालत में औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा था। लेकिन सिर के गंभीर चोट लगने के कारण बेहतर इलाज हेतु बाहर रेफर कर दिया गया।
परिजन उन्हें बाहर लेकर जा रहे थे लेकिन बीच रास्ते के ही उन्होंने अपना दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजन शव को लेकर औरंगाबाद सदर अस्पताल पहुंचे। जहां इस घटना कि सूचना नगर थाना की पुलिस को दी गयी। जिसके बाद नगर थाना की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। इस घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक के परिजनों ने सरकार से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है।