NEWSPR डेस्क। पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र स्थित बारे गली में बुधवार शाम झाड़ियों के बीच एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने शव देखने के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मृतक की पहचान कुलवंत सिंह, निवासी पंजाब, के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक कुलवंत सिंह अपने पूरे परिवार के साथ पटना साहिब गुरुद्वारा में प्रकाश पर्व के दर्शन के लिए पटना आए थे। लेकिन 18 दिसंबर 2025 की रात से वे लापता थे। परिजनों ने उनकी गुमशुदगी को लेकर चौक थाना में मामला दर्ज कराया था।
आज सुबह शव बरामद होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की गहराई से जांच शुरू कर दी है।
मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। इस संदिग्ध मौत ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर सभी एंगल से जांच कर रही है।