सदन मे BJP के बवाल पर झुकी सरकार, गलवान घाटी मे शाहिद हुए जवान के पिता को जेल भेजनें कि घटना पर बैठाई जांच।

Patna Desk

आज विधानसभा में नीतीश कुमार की जमकर फजीहत हुई वजह था हाजीपुर में बिहार पुलिस ने गलवान घाटी में शहीद के पिता के साथ कुख्यात अपराधियों जैसा व्यवहार किया जाना। भाजपाई विधायकों ने इस मामले को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल पर उठाए और सदन में जमकर हंगामा भी किया। जिस कारण नतीजा यह हुआ कि अब शहीद के परिवार को लेकर अपनी सरकार की किरकिरी होता देख पूरे मामले की जांच कराने का फैसला नीतीश सरकार ने लिया है। अब इस पूरे मामले की जांच CID करेगी

लोगों ने शहीद की प्रतिमा स्थापित की थी। उसी के बाद से यह मामला बढ़ता चला गया। प्रशासन ने इस मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं किया, बल्कि सीधे शहीद के पिता पर एफआईआर के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

आज सदन में वैशाली में शहीद बेटे का स्मारक बनाने पर पिता को जेल भेजने के मामले पर जमकर हंगामा हुआ। बीजेपी विधायकों ने वेल में आकर प्रदर्शन किया। तेजस्वी के भाषण के दौरान विधायकों ने कुर्सियां उठा लीं। सरकार शर्म करो…शर्म करो के नारे लगाने लगे। हंगामे के बाद बीजेपी विधायकों ने सदन से वॉक आउट कर दिया है।

तेजस्वी यादव ने इस पर सदन में हो रहे बवाल पर कहा कि मैं उसी वैशाली से जीत कर आता हूं। जब जवान शहीद हुए थे तो हम वहां गए थे। प्रतिपक्ष के नेता गए थे कि नहीं पता नहीं। वहां के लोगों की मांग थी तो हमने वादा किया था। उस समय इनकी सरकार थी। हमलोग देशभक्ति बेचते नहीं है।

Share This Article