सदर अस्पताल की नर्स के घर में चोरों का आतंक, नशीली दवा का छिड़काव कर ढाई लाख के सामान पर किया हाथ साफ

Sanjeev Shrivastava

नालंदाः जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज मोहल्ले में देर रात चोरों ने नशीली दवा का छिड़काव कर बिहार शरीफ सदर अस्पताल में पदस्थापित नर्स के घर मे घुसकर ढाई लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस चोरी में कान की बाली, झुमके,कंगन, पायल समेत 44 हजार नगद के ऊपर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।

घटना के संबंध में पीड़ित नर्स ने बताया कि सभी लोग अपने अपने कमरे में सोए हुए थे इसी दौरान तीन से चार की संख्या में चोर पीछे के दीवार पर सीढ़ियों के सहारे चढ़कर गोदरेज का ताला तोड़कर उसमें रखे कान की बाली, झुमके,कंगन, पायल समेत 44 हजार नगद के ऊपर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। चोर जब किसी घर के दूसरे कमरे में चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश की तब घरवालों का कोई एक सदस्य जाग गया जिसके बाद चोर वहां से भाग निकले। चोरों ने घर के छत पर ही ज्वेलरी के डब्बे को तोड़कर उसमें रखे ज्वेलरी लेकर भाग निकले। नर्स ने बताया कि इन चोरों के द्वारा धर के कई सदस्यों के ऊपर नशीली दवा का छिड़काव भी किया था जिसके कारण सभी लोग उठ नहीं पाए। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले की जांच कर रही है।

Share This Article