सदर अस्पताल की व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे डीआईजी मनु महाराज का दिखा क्विक एक्शन अवतार

PR Desk
By PR Desk

संतोष गुप्ता

लखीसरायः जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी मनु महाराज लखीसराय पहुंचे। डीआईजी ने सदर अस्पताल और आइसोलेशन सेंटर का जायजा लिया।

बतादें कि तेतरहाट स्थित आइसोलेशन सेंटर में एक कोरोना पॉजिटिव शख्स की मौत के बाद स्थिति का जायजा लेने डीआईजी आइसोलेशन सेंटर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि बड़हिया के रहने वाले 82 वर्षीय जगदीश प्रसाद खेमका चार दिन से आइसोलेशन सेंटर में भर्ती थे,रविवार की देर रात उनकी स्थिति ज्यादा बिगड़ गई, जिससे उनकी मौत हो गई।

इधर निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने कई आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। डीआईजी ने बताया कि कोरोना काल में हमारे सिपाही और स्वास्थ्य विभाग की टीम लगतार डटी हुई है। उनके स्वास्थ्य का जायजा लिया गया, साथ ही उनके पास कोरोना से लड़ने के लिए प्रयाप्त संसाधन है या नही उसकी भी जानकारी प्राप्त की गई।

बता दें कि सरकार द्वारा सभी सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था का दारोमदार वरीय पुलिस अधिकारियों को दी गई है। जिसके बाद से अस्पतालों में पुलिस अधिकारियों का आना जाना बढ़ गया है।

Share This Article