NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद सदर अस्पताल के दवाखाने में उस वक्त हंगामे की स्थिति बन गई। जब दवा लेने आए मरीज के परिजन दवा देने वालों को पीटने पर उतारू हो गए। स्थिति बिगड़ते देख दवा काउंटर में बैठे कर्मी भाग खड़े हुए जिसको लेकर मरीज के परिजन आक्रोशित हो गए। जिसको लेकर काफी देर तक अफरा तफरी मची रही।
बताया जा रहा कि सदर अस्पताल में अभी जिले के एक नर्सिंग इंस्टिट्यूट के छात्र छात्रा ट्रेनिंग के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ऐसी स्थिति में दवा काउंटर पर बैठे नव प्रशिक्षित छात्रों को चिकित्सक के लिखे पुर्जे समझ में नही आ रहे हैं। यही कारण है कि दवा लेने आए लोगों को पूरी दवाइयां नही मिल पा रही है।
जिसको लेकर लोग आक्रोशित होकर कर्मियों पर क्रोधित हो जा रहे है। दवा बांट रहे एक नव प्रशिक्षित ने बताया कि यहां हमलोग सीखने आए है और चिकित्सक के पुर्जे ऐसे आ रहे है जो पता ही नही चल पा रहा है।पूछने पर चिकित्सक भड़क जा रहे हैं। परेशानी समझने के लिए कोई तैयार नहीं।
औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट