सदर अस्पताल प्रबंधन कर रहा मरीजों को ब्लोवर और कंबल देने का दावा लेकिन धरातल पर तस्वीर कुछ और।

Patna Desk

 

मुंगेर में पिछले कुछ दिनों से ठंड में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। जिसको लेकर आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही मुंगेर सदर अस्पताल की बात करें तो एक तो ठंड के वजह से मरीज अस्पताल में कम आ रहे। पर जो मरीज अस्पताल में रह अपना इलाज करवा रहे उनके लिए यह ठंड काफी कष्टदायक साबित हो रहा है । सदर अस्पताल प्रबंधन के द्वारा आधे अधूरे इंतजाम के बीच ठंड में रात गुजार रहे है मरीज और उसके परिजन । दरअसल अस्पताल प्रबंधन के द्वारा कुछ वार्डों में तो मरीजों को कंबल उपलब्ध करवाया गया है ।

जहां मरीज भी बता रहे है की वे अस्पताल के इंतजाम से खुश है । पर कुछ वार्ड जैस महिला वार्ड में इस ठंड में भी न तो वार्ड में ब्लोअर की व्यवस्था ही और न ही मरीजों को कंबल ही दिया गया है । एसे में इन वार्डों में मरीजों को ठंड की रात गुजरना कष्टदायक साबित हों रहा है । हालाकि डीएस ने बताया की सब वार्डो में ब्लोअर सहित मरीजों को कंबल दिया जा रहा है ताकि किसी को ठंड से कोई परेशानी न हो।

Share This Article