शनिवार को जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति सावन कुमार कैमूर की अध्यक्षता में सदर अस्पताल भभुआ के समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम सावन कुमार ने जिले में संचालित स्वास्थ्य संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति स्वास्थ्य संस्थानवार स्थिति की समीक्षा की गई। साथ ही अक्टूबर माह की उपलब्धियां को विस्तार से समीक्षा किया गया। जिसमें जिले में संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रम जैसे जननी एवं बाल सुरक्षा योजना, परिवार नियोजन कार्यक्रम, प्रसव पूर्व सेवा, मातृत्व एवं शिशु मृत्यु दर, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं 24 पॉइंट इंडिकेटर की प्रगति पर विशेष रूप से चर्चा की गई। बैठक में डीएम ने ओपीडी, आईपीडी, इमरजेंसी में आए मरीजों की संख्या पर विस्तार से चर्चा किया गया। समीक्षा के दौरान डीएम ने पाया कि सदर अस्पताल में बीपी और शुगर का रिपोर्ट कम है। इसके बाद डीएम में निर्देश दिया कि संस्थान में आए मरीजों का एनसीडी स्क्रीनिंग इत्यादि का नियमित रूप से जांच करते हुए उक्त प्रतिवेदन के संधारण का कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। प्रेगनेंसी कॉम्प्लिकेशंस से संबंधित आए मरीजों को उचित इलाज करने के लिए निर्देश दिया। साथ ही कॉम्प्लिकेशन से संबंधित डाटा का संधारण करने हेतु निर्देश दिया। बैठक में डीएम ने सभी स्वास्थ्य संस्थान में माह अक्टूबर में हुए मृत्यु दर से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिया। इसके अलावे डीएम ने समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कई तरह का निर्देश दिया गया।