सदर अस्पताल में प्रसूता महिला के प्रसव के दौरान बच्चे की मौत

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के आरा सदर अस्पताल परिसर के लेबर वार्ड में रविवार की देर शाम प्रसूता महिला के प्रसव के दौरान बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत होते ही परिजनों का आक्रोश भड़क उठा है। जिसके बाद परिजनों ने लेबर वार्ड में जमकर हंगामा किया। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही।

 

वहीं घटना की सूचना पाकर 112 नंबर पुलिस वाहन आरा सदर अस्पताल पहुंची और परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। जानकारी के अनुसार उक्त महिला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के ज्ञानपुरा गांव निवासी बबलू यादव की 25 वर्षीया पत्नी सीमा देवी है। इधर उक्त महिला सीमा देवी ने बताया कि रविवार की शाम उसे तेज दर्द हुआ। जिसके बाद परिजन उसका प्रसव कराने के लिए आरा सदर अस्पताल ले आए।

 

जहां चिकित्सक द्वारा देख उसे ऑपरेशन की सलाह दी गई। इसके बाद एक पुरुष एवं चार महिला स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा उसे ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया और कुछ कागजात पर ऑपरेशन करने हेतु हस्ताक्षर लिया गया। लेकिन ऑपरेशन थिएटर में एक पुरुष एवं चार अन्य महिला स्वास्थ्य कर्मी द्वारा बिना सुन एवं बेहोश किये ही उसका छोटा ऑपरेशन कर दिया गया। जिसको लेकर वह दर्द से चिखती-चिल्लाती रही।

 

लेकिन उनलोगों पर कोई असर नहीं हुआ। इसके बाद जब उसका छोटा ऑपरेशन किया गया तो बच्चे का धड़ बाहर निकल गया और उसका सिर उसी में अटका रहा। जिसके बाद जबरन उन स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा उसके बच्चे को खींचा गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही उक्त महिला ने बताया कि उन लोगों द्वारा इतना तेजी से उसे टाका दिया जा रहा था कि मुझे बहुत तेज दर्द हो रही थी और मैं चिल्ला रही थी।

 

लेकिन उन्होंने नाही सुन किया और ना ही मुझे बेहोश किया। वहीं दूसरी ओर उक्त महिला सीमा देवी ने बड़ा ऑपरेशन की जगह छोटा ऑपरेशन कर जबरन उसके बच्चे को खींचने के कारण अपने बच्चे की मौत होने का उक्त स्वास्थ्य कर्मियों पर आरोप लगाया है। बच्चे की मौत के बाद उसके परिजनों द्वारा सदर अस्पताल के लेबर वार्ड में जमकर हंगामा किया गया। जिसको लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही।

 

हंगामे की सूचना पाकर 112 नंबर पुलिस वाहन आरा सदर अस्पताल पहुंची और किसी तरह परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया। इसके पश्चात पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। बताया जाता है कि उक्त महिला की शादी 11 दिसंबर 2021 में हुई थी। उसे एक दो वर्ष की पुत्री आराध्या है। घटना के बाद मृत बच्चे के घर में कोहराम मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृत बच्चे की मां सीमा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Share This Article