कटिहार सदर अस्पताल में मरीज के मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल करते हुए हंगामा किया और और सदर अस्पताल की लचर व्यवस्था को देखते हुए न्याय की मांग की है। बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के ड्राईवर टोला निवासी 45 वर्षीय मुसर्रत प्रवीण को खाना खाने के दौरान खाना गले में अटक जाने से बीमार हो गई इसके बाद परिजनों के द्वारा आनन फानन में इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल लाया गया।
मरीज के परिजनों ने बताया कि सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर और नर्स सभी नदारत थे और कर्मी जो मौजूद थे उन्होंने कहा कि डॉक्टर आ रहे हैं । लगभग 3 घंटे बीत जाने के बाद भी डॉक्टर नहीं पहुंचे इस दरमियान मरीज की जान चली गई। मरीज के परिजनों का कहना है कि मुसर्रत परवीन को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया लेकिन यहां डॉक्टर और नर्स नदारत थे । और जो कर्मी मौजूद थे उन्हें कहा गया कि रेफर कर दिया जाए तो कर्मियों ने कहा कि डॉक्टर आएंगे और वही रेफर करेंगे और इस बीच करीब 3 घंटे गुजर गए और मरीज की जान चली गई।
परिजनों का कहना है कि अगर समय रहते मरीज का इलाज हो जाता है और ऑक्सीजन लग जाती तो मरीज की जान बच सकती थी और अब वह लोग सदर अस्पताल की व्यवस्था को लेकर करवाई सहित न्याय की मांग कर रहे हैं।
घटना की सूचना पाकर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मरीज के परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास करने लगी हंगामा देख अस्पताल में तैनात सभी कर्मी अस्पताल छोड़ फरार हो गए। फिलहाल अस्पताल प्रशासन इस मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर रही है और मौके पर पुलिस मौजूद होकर लोगों को पर समझने का प्रयास कर रही है। यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पूर्व कई इस तरह की घटना सदर अस्पताल में घट चुकी है पर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है.