सदर अस्पताल से बच्चा चोरी करने पहुंची महिला , सुरक्षा गॉर्ड ने पकड़ा।

Patna Desk

 

पूर्वी चमापरण में एक बार फिर नवजात की चोरी का करने का मामला सामने आया है। इस बार यह मामला जिले के सबसे बड़े अस्पताल मोतिहारी के सदर अस्पताल में आया है। हालांकि चोरी के प्रयास के दौरान सजग अस्पताल कर्मियों और सुरक्षा गार्डों ने इस प्रयास को नकाम कर दिया। नवजात की चोरी का का प्रयास कर रहे हैं महिला को अस्पताल की नर्स और ममता कार्यकर्ताओं ने दबोच कर सुरक्षा गार्ड को सौंप दिया। धरपकड़ के दौरान नवजात के परिजनों ने महिला की जमकर पिटाई कर दिया। इस दौरान चोरी के आरोप में पकड़ी गई महिला का पति मौके से फरार होने में सफल रहा है। अस्पताल प्रबंधक कौशल किशोर दुबे ने बताया कि चिरैया की एक महिला ने नवजात को जन्म दिया। जिसके बाद देर रात्रि मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक दंपति सदर अस्पताल पहुंचे और अपने को अस्पताल कर्मी बताते हुए नवजात को तेल मालिश करने लगे। इस दौरान अस्पताल कर्मी और ममता की नजर इस अज्ञात दंपति पर पड़ी और कर्मियों ने पूछताछ शुरू किया। पूछताछ के दौरान दंपति भागने लगे कर्मियों ने भाग रहे दंपति को पकड़ा। इस दौरान पति भाग निकला जबकि पत्नी कर्मियों की गिरफ्त में आ गई घटना की जानकारी मिलने पर नवजात के परिजन गिरफ्त में महिला पर हमला बोल दिया इस बीच अस्पताल के सुरक्षा गार्डों ने महिला को बचाया और नगर थाना को सूचित किया। अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वही नगर थाना पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।

Share This Article