सनातन संस्कृति पर दिए गए बयान पर मोदी की महिला मंत्री ने साधा निशाना।

Patna Desk

 

इंडिया गठबंधन के द्वारा सनातन संस्कृति पर लगातार दिए जा रहे बयान पर के केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने साधा निशाना कहा देश का दुर्भगय जी राजनीति इस स्तर पर गिरेगी ये कल्पना नही की थी जिस तरह से प्रधानमंत्री काम कर रहे है।देश का गौरव बढ़ा रहे है।g 20 का सफल आयोजन हुआ ।

केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहाँ की मुम्बई की बैठक के बाद सोची समझी राजनीति की तरह इंडिया गठबंधन सनातन संस्कृति को कुचलने की बात कर रहे है,बिहार के शिक्षा मंत्री के द्वारा रामचरितमानस पर दिए बयान पर भी केंद्रीय मंत्री ने कहा रामचरितमानस का खंडन गरीब का खण्डन है,मैं उस समाज से आती हु जिसको भगवान राम ने सम्मान दिया था,मैं यहां के निषादों से कहना चाहती हु की ऐसे लोगो का विरोध करे।इंडिया गठबंधन और तो सनातन पर बोल ही रहे है अब बाला साहेब के बेटे भी सनातन पर बोल रहे है जो बाला साहेब हिन्दू को लेकर चले थे।

कांग्रेस के राहुल गांधी बोल रहे है की मैने गीता पढ़ी है।अगर गीता पढ़ी होती तो गीता में धर्म की रक्षा की बात की गई है।

केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहाँ सनातन एक संस्कृति और विधा है इसका विरोध दुर्भग्यपूर्ण है।हिन्दू समाज को ये चेतावनी है।हम किसी धर्म का विरोध नही करते है।केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा जो सनातन लंकेश की ललकार से और कंस की तलवार से नही मिटा है वो सनातन क्या मिटेगा स्टालिन के बेटे से।

Share This Article