सबका विकास मतलब सबका विकास, लाभ से कोई वंचित नही – मनोज शर्मा 

Patna Desk

 

 

 

NEWSPR DESK- बिहार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक श्री मनोज शर्मा ने बयान जारी करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले 10 साल के अपने शासनकाल में सबका साथ-सबका विकास और सबके विश्वास के तहत काम किया है। इस दौरान किसी तरह की कोई तुष्टिकरण की नीति नहीं अपनाई गई है। विकास सबका हुआ है, हिंदू-मुस्लिम-सिख-इसाई, सभी धर्म के लोगों का और सभी जाति के लोगों का विकास हुआ है और यह बात सच है की 2014 और 2019 में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को सबका साथ मिला है और इस विश्वास से मिला है कि उन तमाम लोगों का विकास हो, जो माननीय प्रधानमंत्री से जुड़े हैं और जो नहीं भी जुड़े हैं उनका भी विकास हुआ है। आगे भी सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास- सबका प्रयास जारी रहेगा। पुरे देश में सभी प्रधानमंत्री जी का इसी तरह साथ देंगें। यदि कोई प्रधानमंत्री जी की बराबरी भी  करना करना चाहता है उन्हें तुष्टिकरण की नीति छोडनी पड़ेगी। क्यों कि उन्होंने विकास के पैमाने की एक लंबी लकीर खींची है।

 

 

श्री शर्मा ने आगे कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का चार फार्मूला है,  गरीब, अन्नदाता, युवा और नारी का विकास।  इस फार्मूले पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी काम करते है। अब तुष्टिकरण करने वाले लोग बताएं कि गरीब में कौन सी जाति, कौन सा धर्म होता है। अन्नदाता यानी किसान किस जाति, किस धर्म का होता है। वही युवा और नारी में जाति और धर्म कोई  निकाल पर बताएं!  माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने धर्म के आधार पर, जाति के आधार पर, लिंग के आधार पर कोई भी भेद नहीं किया है। व्यापक तौर पर जो राष्ट्रहित है जनहित है उसको लेकर योजनाएं बनी और काम किया गया है।  ईडब्ल्यूएस में जो आरक्षण हुआ उसमें सभी जाति-धर्म के लोग हैं। किसी को छोड़कर कोई भी योजना नहीं बनी है। केंद्र की सरकार जो भी योजना बना रही है वह सभी के लिए योजना बना रही है।

 

 

 

श्री शर्मा ने कहा गरीब परिवार के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अगले पांच साल में और दो करोड़ घर बनाए जाएंगे।  इससे पहले तीन करोड़ घर गरीबों के लिए बनाए जा चुके हैं।  गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ परिवारों को मुफ्त अनाज मिल रहा। भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि युवाओं के लिए एक लाख करोड़ रुपये का फंड बनाया गया है, जिसमें युवा ब्याज मुक्त लोन ले सकेंगे।  बाकी योजनाएं जैसे कि स्किल इंडिया, पीएम मुद्रा योजना, स्टार्टअप इंडिया और स्टार्टअप क्रेडिट गारंटी स्कीम चल ही रही है।  उसी तरह किसान सम्मान निधि योजना और फसल बीमा योजनाएं चल रही है। श्री शर्मा ने कहा माननीय प्रधामंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गरीब महिलाओं पर विशेष ध्यान देते हुए लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य बढ़ाया है, आशा, आंगनबाड़ी, सहायक-सहायिका को आयुष्मान भारत के अंतर्गत 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की घोषणा भी की गई है। अब तुष्टिकरण करने वाले नेता  बताएं कि इन चार विकास के फार्मूले में जाति धर्म कहां है? इसमें सभी जाति -धर्म के लोगों को फायदा मिल रहा है। इसमें किसी का मुंह, रंग या जात नही पूछा जाता है।

 

 

 

 

Share This Article