सबसे ज्यादा कोरोना मृतकों के आश्रितों को मुआवजा देने वाला राज्य बिहार, पल्वी राज कंस्ट्रक्शन और न्यूज पीआर के सीएमडी संजीव श्रीवास्तव ने किया नीतीश सरकार का धन्यवाद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कोरोना से मौत पर सबसे ज्यादा मृतकों के आश्रितों को मुआवजा देने वला राज्य बिहार है। बिहार में कोरोना से मौत के बाद उनके परिजनों को चार चार लाख रुपए मुआवजा दिया जा रहा। इसे लेकर पल्वी राज कंस्ट्रक्शन और न्यूज पीआर के सीएमडी संजीव श्रीवास्तव ने नीतीश सरकार का धन्यवाद किया है।

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के आने के साथ ही नीतीश सरकार ने इसे महामारी को आपदा की श्रेणी में रखा था। बिहार में कोरोना से मौत पर सरकार आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत 4 लाख रुपये का मुआवजा देती है। ये मुआवजा मृतकों के आश्रित (पिता/माता/ पति/पत्नी/ बेटे/ बेटी) के खाते में जमा कराया जाता है।

Share This Article