उत्तर बिहार का सबसे प्राचीनतम एवं प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में एक अरेराज का ऐतिहासिक सोमेश्वर नाथ मंदिर में आज महाशिवरात्रि के अवसर पर लाखो श्रद्धालु भक्तजन व सीमावर्ती नेपाल से आए श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए शिवनगरी अरेराज में पहुंचने लगी है। भक्तों के आने से पूरी शिवनगरी सोमेश्वर नाथ महादेव के जयकारा से गूंजने लगी है। वही गांव,शहर के शिवमंदिर श्रद्धालु की भीड़ देखा जा रहा है वही जिला प्रशासन,एवं पुलिस के हर जगह तैनाती देखा जा रहा कि कोई घटना नही खाट सके।वही मोतिहारी के शहर के आजाद नगर के एक शिव मंदिर में हजारो की संख्या में महिला,पुरुष,बच्चे,बच्चियां शिव भगत श्रद्धालु जल अर्पित करते है।
वही अनिल कुमार पांडे,से महाशिवरात्रि के महोत्सव के बारे में बात बता रहे है।
वही श्रद्धालु भक्तों की सुरक्षा को लेकर मंदिर परिसर, मेला क्षेत्र सहित संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही मंदिर परिसर में नियंत्रण कक्ष, सीसीटीवी कैमरा के साथ साथ कांवरियों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया है।