News PR Live
आवाज जनता की

सभी ताजिया जुलूस के लिए अनुज्ञप्ति लेना अनिवार्य, सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर

- Sponsored -

- Sponsored -

 

 

 

शांतिपूर्ण एवं सद्भावना पूर्ण मुहर्रम त्योहार के आयोजन के मद्देनजर जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गई एवं निम्नलिखित निर्देश दिए गए। बैठक में बताया गया कि अफवाह फैलाने वाले एवं सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करने वाले तत्वों को चिन्हित करते हुए विधि सम्मत कठोर करवाई की जाएगी। बैठक में बताया गया कि सभी ताजिया जुलूस के लिए अनुज्ञप्ति लेना अनिवार्य है। बैठक में बताया गया कि संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों पर नजर रखें। बैठक में डीएम ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि विगत त्योहारों के अवसर पर उत्पन्न हुई समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सभी बिंदुओं, संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्रों व स्थलों पर सतत निगरानी रखते हुए समुचित करवाई पूर्व से ही करना सुनिश्चित करेंगे। ताकि असामाजिक तत्वों के द्वारा कोई व्यवधान अथवा घटना को अंजाम नहीं दिया जा सके।

– असामाजिक तत्वों के विरुद्ध करेंगे कार्रवाई

बैठक में बताया गया कि शांतिपूर्ण एवं सद्भावना पूर्ण त्यौहार आयोजन के मद्देनजर संदिग्ध व्यक्तियों और असामाजिक तत्वो के विरुद्ध कार्रवाई करें। बैठक में निर्देशित किया गया कि मुहर्रम त्योहार के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु पिछली घटनाओं को देखते हुए और असमाजिक तत्व एवं संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध पूर्व से ही धारा 107, 110 के तहत कार्रवाई करते हुए अधिक से अधिक संख्या में बंध पत्र निर्गत करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। साथ ही यह भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे कि किस थाना के द्वारा कितने असामाजिक तत्व एवं संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 107 धारा 110 के तहत कार्रवाई की गई।

- Sponsored -

- Sponsored -

– शांति समिति की बैठक करना सुनिश्चित करें

बैठक में सांप्रदायिक सद्भावना बनाए रखने के लिए सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि उक्त त्योहार के अवसर पर शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु विभागीय निर्देश के आलोक में अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर शांति समिति का बैठक कराना सुनिश्चित करेंगे। थानावार शांति समिति की बैठक हर हाल में कल तक तक हो जानी चाहिए। शांति समिति की बैठक में वर्तमान जनप्रतिनिधियों एवं पूर्व के जनप्रतिनिधियों, संभ्रांत व्यक्तियों को भी अधिक से अधिक संख्या में आमंत्रित करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में बताया गया कि जुलूस में प्रयोग होने वाले लाउडस्पीकर के लिए अनुमति लेना अनिवार्य होगा। जुलूस में घातक हथियारों व शस्त्र प्रदर्शन प्रतिबंधित है। मोहर्रम कमिटी के साथ बैठक करना सुनिश्चित करें। सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि मुहर्रम पर्व के अवसर पर ताजिया रखने वाले स्थानों के संवेदनशीलता एवं अति संवेदनशीलता की पहचान करते हुए उसके अनुसार संबंधित स्थलों पर मोहर्रम कमेटी के साथ शांति समिति की बैठक करना सुनिश्चित करेंगे ।

– करायी जायेगी वीडियोग्राफी

बैठक में निर्देश दिया गया कि मुहर्रम के अवसर पर निकलने वाले जुलूस एवं अन्य प्रकार के अवसरों पर वीडियोग्राफी करवाई जाए ताकि असामाजिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जा सके। बैठक में बताया गया कि सोशल मीडिया पर पैनी नजर रहेगी। बैठक में सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह को बल देने वाले असामाजिक तत्वों को अभी से ही चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। निर्देश दिया गया कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से सामाजिक सौहार्द में खलल डालने वाले असामाजिक तत्वों को के विरुद्ध कठोर विधि सम्मत कठोर कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.