खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग एवं जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के निर्देशों के आलोक में शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार ने शिवसागर प्रखंड में पंचायत सचिव एवं विकास मित्रों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। जहां उन्होंने पंचायत सचिव और विकास मित्रों को राशन कार्ड हेतु आवेदनों की शीघ्र जाँच कर प्रखंड आपूर्ति कार्यालय को रिपोर्ट करने का सख्त निर्देश दिया। एसडीएम ने कहा कि आवेदन पर स्वीकृति केवल पात्र आवेदकों व लाभुकों का ही होना चाहिए। अन्यथा गड़बड़ी करने वाले लोगों के विरुद्ध आवश्यक रूप से कार्रवाई की जाएगी।
इसी क्रम में एसडीएम ने शिवसागर प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ भी बैठक कर कई दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि जन-जागरूकता हेतु सभी दुकानों पर फोर्टीफाइड राइस खाने के फायदे फ्लैक्स बोर्ड अवश्य लगाएंगे। खाद्यान सही एवं सुरक्षित रखें तथा सभी लाभुकों को सही मात्रा में खाद्यान्न देते हुए साथ में पर्ची जरूर दें। वहीं उन्होंने सभी विक्रेताओं को किरासन तेल का उठाव व वितरण करने का सख्त निर्देश जारी किया। बैठक के दौरान सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीराम मिश्रा, शिवसागर के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मुकेश गुप्ता सहित बीपीआरओ एवं सीओ मौजूद रहे।