समर्थकों ने कहा, CM नीतीश क्या हुआ तेरा वादा? आनंद मोहन की सजा खत्म होने में महज 2 दिन

Rajan Singh

NEWSPR DESK– आनंद मोहन को लेकर राजनीत हो गई गर्म समर्थकों ने सीएम नीतीश कुमार से पूछा कई सवाल गोपालगंज के पूर्व डीएम जी कृष्णैया की हत्या मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे बाहुबली एवं पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई अब 2 दिन बचे हुए हैं.

लेकिन कुछ समस्या ऐसी है कि जिससे उनकी रिहाई टल सकती है ऐसे में उनके समर्थकों ने सोशल मीडिया पर कैंपेन करना शुरू कर दिया है जिसमें 6 घंटे में तीन लाख से ज्यादा पोस्ट किए गए हैं समर्थकों के चलाए कैंपेन के कारण #ReleaseAnandMohan जैसे हैशटैग्स ट्रेंड कर रहे हैं.

आपको बता दें कि दोनों हैशटैग्स लगभग तीन लाख से ज्यादा पोस्ट किए गए हैं या ट्रेंड कई घंटों तक देश भर में टॉप पर रहा है आपको बता दें कि उम्र कैद की सजा काट रहे आनंद मोहन की सजा 17 मई को समाप्त हो रही है कुछ समस्याओं के कारण उनके समर्थक मीडिया कैंपेन करके बिहार सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

क्या है समस्या

आपको बता दें कि गोपालगंज के डीएम के हत्या के मामले में आनंद मोहन 2007 से उम्र कैद की सजा काट रहे हैं 17 मई को उनकी 14 वर्ष की सजा पूरी हो रही है लेकिन सजा पूरी होने से पहले होने वाली रिहाई की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है उनके बेटे एवं राजद विधायक चेतन आनंद कहते हैं कि.

कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से रिहाई से पहले बनने वाली बोर्ड नहीं बन सकी इस बोर्ड को कोर्ट में सजा पूरी होने की जानकारी दी थी इसके बाद राज्य सरकारी प्रक्रिया पूरी करती है तो कुल मिलाकर बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के कारण रिहाई टल सकती.

Share This Article