समस्तीपुर: तीन दिन पहले तालाब में डूबे व्यक्ति का शव बरामद, पोखरा में डूबने से हुई थी मौत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। समस्तीपुर रोसड़ा हसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवधा गांव में तालाब में डूबे युवक का शव 3 दिनों बाद बरामद हुआ है। जानकारी के मुताबिक देवधा के रहने वाले छोटू 3 दिन पहले तालाब में डूब गए थे। जिससे उनकी मौत हो गई थी। आज उनका शव बरामद कर लिया गया है।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कारवाई में जुट गई। मौके पर पहुंचे एएसआई अजीत त्रिवेदी, जीतू यादव, मुखिया प्रतिनिधि मोहन सहनी सहित अन्य सैकड़ों ग्रामीण एवं पुलिस बल भी  उपस्थित थे। मृतक चंद्र किशोर उर्फ छोटू राउत पत्नी पूजा देवी मृतक के लड़की तहसील कुमारी लड़का लकी कुमार आरसी कुमारी पीयूष कुमार रो-रो कर हाल बेहाल था।

मृतक सदर अस्पताल खगड़िया में झाड़ू पोछा का काम करते थे। देवधा वार्ड नंबर 9: में अपनी जमीन में घर बना कर किराया पर राजाराम साह को दुकान चलाने के लिए दिया था। प्रति महीना किराया लेने खगड़िया से अपने घर आते जाते थे। फिलहाल मृतक को हसनपुर पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया।

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

Share This Article