NEWSPR डेस्क। भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई हसनपुर अंचल कमिटी द्वारा शंकरपुर एवं सुरहा का इकाई कमिटी का गठन किया गया। यह कार्य एसएफआई जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार के पर्यवेक्षण में पंचायत सरकार भवन में किया गया। इसकी शुरुआत पुलवामा में शहीद सैनिकों को शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। उद्घाटन जेएनयू के छात्र अखिलेश कुमार ने किया। अध्यक्षता विकास कुमार सिंह एवं मुरारी पासवान संयुक्त रूप से कर रहे थे।समापन भाषण छोटू कुमार भारद्वाज ने दिया।
इस दौरान संचालक रूपेश कुमार ने कहा कि हसनपुर के अंतर्गत स्कूलों एवं महाविद्यालयों में छात्रों पढ़ाने के बजाए आर्थिक शोषण किया जाता है। छात्रों को समय से छात्रवृत्ति पोशाक एवं साइकिल की राशि नहीं मिल पाती है,साइकिल की राशि ₹2500 से बढ़ाकर ₹5000 करने,हसनपुर में डिग्री कॉलेज की स्थापना जाता हैमें शैक्षणिक माहौल को काफी गलत ढंग से चलाया जा आदि मांगों को लेकर आंदोलन तेज करेगी।इसके लिए अगर जो भी करना पड़े करने के लिए यहां की युवा तैयार हैं और हम लोगों का संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक डिग्री कॉलेज हसनपुर में नहीं होता है।
इस मौके पर जिला कमिटी सदस्य सोनू कुमार, एम के गुंजन,रामबाबू रंगीला,संजीव कुमार,ऋषि कुमार,राकेश कुमार,बीरबल कुमार,चंदन कुमार,बलराम कुमार,सुनील कुमार,युवराज कुमार सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे।
प्रियांशु कुमार समस्तीपुर संवाददाता