NEWSPR डेस्क। समस्तीपुर के रोसड़ा थाना क्षेत्र में राजद नेता सह पैक्स अध्यक्ष की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक चकथात पूरब पंचायत के खैरा गांव निवासी फूलो महतो के पुत्र विजय महतो की अपराधियों ने गला रेतकर हत्या की है। बता दें कि वह सीएसपी भी चलाते थे।
पैक्स अध्यक्ष विजय का शव उनके सीएसपी के निकट ही ग्रामीणों ने गुरुवार की अहले सुबह देखा। उनका शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है। हत्या को लेकर लोगों में उबाल है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है
प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार