NEWSPR डेस्क। समस्तीपुर में विभूतिपुर थाना में पदस्थापित ASI अरुण कुमार पटेल को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने उन्हें हिरासत में लिया है। जिसके बाद ने एएसआई को विभूतिपुर थाने की हाजत में तत्काल बंद कर दिया। इस खुलासे से पुलिस के बीच हड़कंप मच गया है।
एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चकहबीब पंचायत से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई। जिसमें एएसआई अरुण कुमार पटेल द्वारा मैनेज कराने की बात कही गई थी। इसको लेकर शनिवार की देर शाम अरुण कुमार पटेल के आवास पर छापेमारी की गई जहां से एक बोतल शराब के साथ उसे गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि इस बाबत ASI अरुण का एक ऑडियो भी मिला।
बता दें कि विभूतिपुर थाना में कार्यरत एएसआई अरुण कुमार पटेल की सांठगांठ शराब कारोबारियों के साथ थी। जिसमें वह एक शराब कारोबारी का केस से नाम निकलवाने के नाम पर अभियुक्त से एक लाख रुपए की मांग कर रहा था। इस शिकायत की जांच करने SP मानवजीत सिंह ढिल्लो व रोसड़ा डीएसपी सहरियार अख्तर सदलबल थाना पहुंचे थे। जांच के क्रम में ही एएसआई को एक बोतल शराब के साथ पकड़ा गया।
समस्तीपुर से प्रियांशु कुमार की रिपोर्ट