NEWSPR DESK- बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन सहनी कटिहार पहुंचे ,जहां उन्होंने कटिहार के सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता को संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने जिले में चल रही आंगनवाड़ी से लाभार्थियों और बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में अब पौष्टिक आहार दी जा रही है और कुपोषण दूर हो रहा है इससे।
बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के मंत्री ने कहा कि मुख्यालय स्तर से जो पदाधिकारी है प्रत्येक दिन जिले में जाँच में जा रहे हैं वहां जो भी कमी नजर आ रही है उनको दूर करने की कोशिश की जा रही है जो लोग गलत करते हैं उन पर कार्रवाई भी की जा रही है और इसी कड़ी में वह कटिहार जिले में भी पहुंचे हैं।
कुपोषण मुक्त करना है जिसे लेकर आंगनबाड़ी केदो में अंडा, दूध एवं अन्य पौष्टिक भोजन दी जा रही है ताकि बच्चों में कुपोषण ना हो।
उन्होंने कहा कि 3 साल से 6 साल के बच्चे हैं और धात्री महिला है उन्हें टीएचआर के माध्यम से घर-घर लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं, उसमें कोई कमी हो तो उसे पूरा किया जाएगा, जहां कमी है उसमें सुधार करने का काम कर रहे हैं ।
आंगनबाड़ी केंद्रों में भ्रष्टाचार के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिले में जो पदाधिकारी हैं जो मुझे जानकारी मिली है वह आंगनबाड़ी केंद्रों में जांच पड़ताल करते ही नहीं है इसलिए हम लोग ऐसे पदाधिकारी पर भी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहे हैं और हर हाल में आंगनबाड़ी केंद्रों में जो लाभ है वह बच्चों को मिलना ही चाहिए।
उन्होंने कहा कि जिन आंगनबाड़ी केदो में भवन नहीं है उसकी भी जांच कराई जा रही है ताकि भवन उपलब्ध कराया जा सके।
समाज कल्याण विभाग के विभिन्न कार्यालय में कई कर्मचारी 3 साल से अधिक समय से टीके होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कर्मचारी और पदाधिकारी की कमी के कारण ऐसा हो जाता है लेकिन अगर जिले में ऐसे कई जगह पर हो रहा है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी