NEWSPR डेस्क। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने नए अभियान की शुरुवात व श्रीगणेश महात्मा ग़ांधी की कर्मभूमि चम्पारण की धरती यानी मोतिहारि से करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने नए अभियान यानी समाज सुधार अभियान का श्रीगणेश करने चम्पारण आ रहे हैं। जहां वे समाज सुधार अभियान की शुरुवात तो करेंगे ही साथ में वे एक महती सभा को भी संबोधित करेंगे।
यहां की जनता को शराबबंदी अभियान, दहेज प्रथा, उन्मूलन अभियान, बाल विवाह मुक्त अभियान सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं पर जनता से बात करेंगे। इसके बाद वे दोनों चम्पारण के आलाधिकारियों के साथ स्थानीय राधाकृष्णन भवन में एक बृहद समीक्षा बैठक भी करेंगे और दोनों जिलों में संचालित लगभग सभी योजनाओं पर अधिकारियों के साथ मंत्रणा करेंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना के साथ ही जिले के सभी अधिकारी व कर्मचारी हाई अलर्ट अलर्ट मोड़ पर आ गए हैं और सभी बिभाग को चुस्त दुरुस्त करने में लग गए हैं। जिला प्रसाशन मुख्यमंत्री के आगमन से लेकर जाने तक कि सारी तैयारियों में जुट गई है और इसके लिए युद्धस्तर पर कार्यवाही शुरू कर दी गयी है। एक ओर जहां जिला प्रसाशन मुख्यमंत्री के भाषण के लिए एक भव्य पंडाल का निर्माण करवा रहा है वही पंडाल के अंदर व बाहर सरकारी बैनर पोस्टर लगवाने के कार्य युद्धस्तर पर शुरू हो गया है।
जिला प्रसाशन अपने सभी सरकारी भवनों को साफ सफाई व रंगरोपन के साथ सभी फ़ाइल को दुरुस्त करने के लिए दिन रात कार्य कर रही है ताकि कोई शिकायत नही रह जाय। मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों के लिए जिलाधिकारी खुद सभी चीजों का बारीकी से नजर बनाये हुए है व सभी पहलुओं पर खुद मोनेटरिंग कर रहे हैं ।
मोतिहारी से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट