सरकारी अमीन जमीन माफियों के इशारे पे करते है काम

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- भागलपुर पीरपैंती प्रखंड अंतर्गत के रिफातपुर पंचायत के भीमा उरांव जिसका सरकार के द्वारा 1 एकड़ जमीन मुआवजा के रूप में अनुदान दिया गया था जोकि 2020-21 में उन्होंने एनआर कटवाने पीरपैंती अंचल कार्यालय गए जहां विष्णु नामक व्यक्ति ने 2600 लिया एनआर कटवाने के नाम पे लिया उसके बाद सरकारी अमीन अपना टाइम जमीन मापी का दिया।

 

जिसमें की सरकारी अमीन शाहनवाज के द्वारा बार-बार टाइमिंग को लेकर चौहद्दी को लेकर भीमा उरांव को अपने प्राइवेट कार्यालय बुलाकर 50000 रुपया का डिमांड क्या और कहा कि मुझे 50,000 रुपया दो तब जमीन मापी पैमाइश तुम्हारा कर देंगे और नहीं दोगे तो ऐसे ही चलते जाएगा देखा जा रहा है की 2020 में एनआर कटा और अभी तक भीमा उरांव का जमीन मापी नहीं हो सका है।

 

प्रखंड के ऐसे कितने गरीबों का जमीन मापी के नाम पर सालों- साल से बिबाद में डाला है भीमा उरांव ने कहा अगर मुझे मेरी जमीन का पैमाइश नहीं हुई तो मैं आत्महत्या कर लूंगा अगर अगर ऐसा होता है तो इसका जिम्मेदार मेरी मौत का जिम्मेदार सरकारी अमीन शाहनवाज और पीरपैंती अंचलाधिकारी होंगे सरकार अपना कार्यवाही करें मैं आदिवासी होकर के दर-दर भटक रहा हूं।

 

और यहां अधिकारी मस्त चल रहे हैं कितने जमीनों का अतिक्रमण मुक्त कराएं कितने जमीन का रिपोर्ट तैयार किए हैं कितने जमीन का एलपीसी तैयार हुआ अंचल कार्यालय से ऐसे में सरकारी अमीन बहुत जगह अपनी मनमानी को दर्शाते हैं और उन पर बड़ी कार्रवाई की जाए हर जगह विवाद पैदा करके रखे हैं अब देखना यह है कि आला अधिकारी क्या करते हैं

Share This Article