सरकारी कार्यालय में अधिकारीयों की शराब पार्टी का वीडियो वायरल …

Sanjeev Shrivastava

सौरभ की रिपोर्ट

सीतामढ़ी में नगर पंचायत कार्यालय में अधिकारियों की शराब पार्टी करते एक तस्वीर ने सनसनी फैला दी है. बिहार में शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाती ये तस्वीर किसी के घर की नहीं सरकारी कार्यालय की है.

दरअसल नगर पंचायत डुमरा में टैक्स दरोगा से बड़ा बाबू बनने की खुशी में दिनकर कुमार ने मांस मछली और शराब की पार्टी दी. इसमें कार्यपालक पदाधिकारी दीपक झा सहित नगर पंचायत उपाध्यक्ष गजेंद्र राय और कुछ कर्मचारियों ने जमके शराब पार्टी की. इस दौरान नगर पंचायत कार्यालय के सीसीटीवी भी बंद करवा दिए गए ताकि शराब पार्टी की करतूत कैमरे में कैद न हो.

शराब का नशा जब परवान चढ़ा तो डुमरा नगर पंचायत के उपाध्यक्ष गजेन्द्र राय पद की गरिमा को तार तार करके ऑफिस के दस्तावेज वाले टेबल पर आसमान की ओर टांग उठाकर शराब के नशे मे उलट गए . इस तस्वीर के सामने आने के बाद से बिहार में शराबबंदी की पोल खोलकर रख दी है.

किस तरह सरकारी अधिकारी सरकारी कार्यालयों में शराब कानून की धज्जियां उड़ाते हैं.ऐसे में बिहार में शराबबंदी पर सवाल खड़ा करता है दरअसल इस पूरे मामले की पोल वार्ड नंबर 7 के वार्ड पार्षद मृत्युंजय कुमार ने खोली .

मृत्युंजय कुमार ने डीएम को आवेदन देते हुए इस पूरे मामले से अवगत कराया है. जिसके बाद एएसडीओ रोचना माद्री को इस मामले की जांच की कमान दी गयी है.


कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है कि आखिर क्यों कार्यालय के सीसीटीवी फुटेज को 3 घंटे के लिए बंद किया गया और जो शराब पार्टी का आयोजन हुआ उसमें कौन-कौन से अधिकारी और वार्ड पार्षद तथा नगर पंचायत उपाध्यक्ष शामिल थे .

Share This Article