सरकारी कूड़ेदान में लगी आग,फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू।

Patna Desk

 

भागलपुर जिले के नाथनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रत्तीपुर बैरिया के वार्ड संख्या 10 स्थित सरकारी कूड़े वाले घर में अचानक आग लग गई।जिससे वहां बगीचे में बैठे लोगों में काफी दहशत का माहौल हो गया।आग लगने की सूचना पर काफी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पंचायत के मुखिया प्रमोद यादव को दी।मुखिया ने आगलगी की घटना की सूचना नाथनगर थाना पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची नाथनगर थाना की फायर ब्रिगेड टीम ने मौके पर पहुंच कर करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।मिली जानकारी के मुताबिक कूड़े के ढेर में रखी प्लास्टिक से आग का रूप काफी भयावह हो गया था स्थानीय लोगों के द्वारा लाख प्रयास के बाद भी आग पर काबू नही पाया जा रहा था स्थानीय मुखिया के भाई गुड्डू यादव ने बताया की सरकारी कूड़े घर में अचानक आग लग गई,देखते ही देखते आग की लपट काफी तेज हो गई।स्थानीय लोगों के द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन आग काफी भयावह रूप लेने लगा।तत्पश्चात फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।

Share This Article