गया,जिले के डोभी थाना क्षेत्र के लेम्बोगढ़ में देशी हथियार के बल सरकारी जमीन पर कब्जा को लेकर मारपीट और फायरिंग किए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है । हालांकि इस मामले में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के खिलाफ डोभी थाने में तहरीर दी है। उसने पुलिस से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष एक ही गांव के रहने वाले हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं हथियार के बल पर जमीन कब्जा और गोलीबारी मारपीट करने वाले लोग गांव से फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।