NEWSPR डेस्क। रोहतास में अमियावर स्थित चर्चित लोहे का पुल चोरी कांड में संलिप्त कुख्यात अपराधी गांधी चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बिहार व झारखंड में 19 कांडों में फरार इस कुख्यात की गिरफ्तारी की पुष्टि रोहतास एसपी आशीष भारती ने की है। वहीं पुलिस ने इसके पास से एक कार, दो सोने की सिकड़ी, एक सोने का ब्रेसलेट, 4 अंगुठी, 5 एंड्रॉइड फोन सहित 37 हजार नगद भी बरामद किया है।
मामले पर रोहतास के एसपी ने बताया कि लोहे के पुल चोरी कांड को काफी गंभीरता से लिया गया था। जिसके बाद एसआईटी का गठन किया गया था। जिसकी मोनिटरिंग वो खुद कर रहे थे। इस क्रम में गुप्त सूचना मिली कि इस कांड का मुख्य सरगना व दर्जनों मामले में फरार चल रहा कुख्यात अपराधी व बालू माफिया गांधी चौधरी अमियावर के समीप पानी पदुरी गांव में ही छुपा है। इसी सूचना पर तत्काल हरकत में आई एसआईटी ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया ।
“एसआईटी के हत्थे चढ़े कुख्यात का लंबा चौड़ा अपराधिक इतिहास है विभिन्न थाने में इसके खिलाफ कुल 19 कांड दर्ज हैं। साथ ही यह बालू माफिया भी है इसका अपराध क्षेत्र बिहार के अलावे झारखंड एवं अन्य राज्यों में भी है। इसके साथ ही गांधी चौधरी हाल में ही रोहतास पुलिस को बदनाम करने के नियत से सोशल मीडिया पर शराब की होम डिलीवरी का प्रायोजित वीडियो बनाकर वायरल कराया था, जिसमें भी इसकी संलिप्तता पाई गई थी। एसपी ने यह भी बताया कि सासाराम मुफ्फसिल कांड संख्या 97 /17 लूट से सम्बंधित मामले व आर्म्स एक्ट तथा फायरिंग व हत्या के मामले भी फरार चल रहा था। वहीं गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम को भी पुरस्कृत करने की अनुशंसा की जाएगी ।
गौरतलब है कि जिले के नासरीगंज सितारा मुख्य नहर के अमियावर गांव के पास लोहे का जर्जर पुल को दिनदहाड़े काट कर अपराधियों ने चोरी कर ली थी। इस मामले में सिंचाई विभाग के अधिकारी सहित 8 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 9 वां इस कांड में संलिप्त पुलिस के हत्थे चढ़ा यह अपराधी फरार चल रहा था। जिसे आज एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया।
रोहतास से रूपेश की रिपोर्ट