बेगूसरायः कोरोना संक्रमण के कारण सरकार ने सावन माह में शिवालयों में कई तरह की बंदिशें लगा रखी हैं। लेकिन, श्रद्धालुओं की आस्था के सामने यह सारी बंदिशें टूटती नजर आई। सावन मास की पहली सोमवारी के मद्देनजर बेगूसराय के सिमरिया , झमटिया, सहित विभिन्न गंगा घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया और भगवान भोलेनाथ को जल अर्पण किया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती रही। लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बनी रही। हालांकि सभी जगह मंदिर प्रशासन की तरफ से मंदिर के कपाट को बंद रखा गया था फिर भी लोग गंगा स्नान के बाद बाहर से ही जल अर्पण करते दिखे।
सावन में शिव की पूजा से खत्म होगा कोरोना
सावन मास की पहली सोमवारी के मद्देनजर बेगूसराय के सिमरिया , झमटिया, सहित विभिन्न गंगा घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं में कईयों का मानना था कि भगवान भोलेनाथ की पूजा करने से कोरोना का असर कम हो जाएगा। यहां बीमारी को खत्म करने के लिए प्रार्थना भी गई।
महामारी का दिखा आंशिक असर
हर साल इन मंदिरों में सावन के महीने में लाखों लोग पूजा करने के लिए आते हैं, लेकिन कोरोना का आंशिक असर नजर आया। स्थानीय लोगों की माने तो अन्य वर्षो की अपेक्षा इस बार श्रद्धालुओं कमी देखी जा रही है