सरकारी विद्यालय में मिड डे मील खाने पर 70 से अधिक बच्चे पड़े बीमार

Patna Desk

NEWSPR DESK -औरंगाबाद में सरकारी विद्यालय में मिड डे मील खाने पर 70 से अधिक बच्चे बीमार पड़ गए. घटना कासमा थाना क्षेत्र राजकीय मध्य विद्यालय हिंदी की है जहां एमडीएम का खाना खाने के बाद अचानक कई बच्चे बीमार पड़ने लगे. जिससे स्कूल में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया फूड प्वाइजनिंग का शिकार होने की बात सामने आयी है. आनन-फानन में सभी बच्चों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है जहां की कई बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है।

गौरतलब है कि मिड डे मील का खाना खाते ही 70 से अधिक बच्चे बीमार पड़ गए. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा ले रही है।

 

Share This Article